हिमाचल में खुल गया नौकरियों का पिटारा, जाने किस विभाग में भरे जा रहे 4 हजार पद ।

शिमला । राजवीर दीक्षित

(Sukhu Government Announces 4000 Jobs for Youth in Himachal Pradesh) हिमाचल के बेरोजगारों के लिए सुखद खबर सामने आई है। सुक्खू सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया है कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभाग में करीब 4 हजार पदों को भरा जा रहा है. जिसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि विभाग में विभिन्न श्रेणियां में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, जूनियर इंजीनियर, ऑडिटर, लिपिक, प्यून व पंचायत चौकीदार आदि के 4 हजार पद भरे जाएंगे.

ये जानकारी कैबिनेट मंत्री ने करसोग के चुराग में 4.52 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले खंड विकास कार्यालय की आधारशिला रखे जाने के दौरान भी दी है।

➡️ देखें Video: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के कंसर्ट में जस्टिन ट्रुडो का सरप्राइज विजिट