कैंसर इलाज पर आयुर्वेद उपचार के दावे को लेकर नवजोत सिद्धू का यू-टर्न, कही यह बात

अमृतसर । राजवीर दीक्षित

(From Controversy to Clarity: Navjot Singh Sidhu’s Shifting Stance on Cancer Treatment) पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डा. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि डाक्टरों का इलाज सर्वोपरि है। रविवार को नवजोत सिद्धू अपनी पत्नी को अमृतसर में आउटिंग कराने के लिए लेकर गए। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट की।

यहीं सिद्धू ने कहा कि डाक्टरों का इलाज सर्वोपरि है, लेकिन इलाज के साथ क्या करना है, सब बताऊंगा।

इसके लिए किसी से एक पैसा नहीं लूंगा। मोटिवेशनल टॉक करुंगा। मोटिवेशनल टॉक के बहुत पैसे मिलते हैं, लेकिन मैं इस काम का कोई पैसा नहीं लूंगा।

➡️ देखें जश्न में डूबने की तैयारी में चंडीगढ़ @ दिसंबर। इस Line को क्लिक कर Video देखें

21 नवंबर को नवजोत सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया था कि पत्नी की डाइट में बदलाव कर उन्होंने कैंसर स्टेज-4 से जंग जीती है।

सिद्धू की वीडियो के बाद विवाद हो गया और टाटा मेमोरियल अस्पताल के डाक्टरों ने इसका खंडन किया।
डाक्टरों ने कहा था कि सिद्धू की बताई कुछ चीजों पर रिचर्स चल रही है, लेकिन इनसे ठीक हो जाने का दावा सही नहीं है।

लोगों को कैंसर जैसे लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल में जांच करानी चाहिए।

सिद्धू के दावे के बाद टाटा मेमोरियल अस्पताल ने जारी की एडवाइजरी नवजोत सिद्धू के दावे के बाद टाटा मेमोरियल अस्पताल को इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद एक एडवाइजरी जारी करनी पड़ी।

उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के दावों को खारिज किया। इस एडवाइजरी को टाटा मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डा. प्रमेश सीएम ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

➡️ Video देखें: डिजिटल अरेस्ट होने से बची USA से आई महिला प्रोफेसर।

इस एडवाइजरी में लिखा-सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बारे में जानकारी दी है।

इस वीडियो में कहा गया है कि डेयरी उत्पाद और चीनी छोडऩे, हल्दी और नीम का सेवन करने से उनकी पत्नी का कैंसर ठीक हो गया।

इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं हैं। हल्दी, नीम, या अन्य घरेलू उपायों के उपयोग पर शोध जारी है, लेकिन वर्तमान में इनका कैंसर-रोधी उपचार के रुप में समर्थ करने के लिए क्लीकिल डेटा उपलब्ध नहीं है।

हम जनता से अपील करते हैं कि इन असत्यापित घरेलू उपचारों का पालन करने से पहले सही चिकित्सा सलाह लें।

किसी भी कैंसर के लक्षण दिखने पर, योग्य डाक्टर या कैंसर विशेषज्ञ से संपर्क करें। कैंसर का इलाज प्रारंभिक अवस्था में पता लगने और प्रमाणित पद्धतियों (सर्जरी, कीमोथैरेपी और रेडिएशन) के मााध्यम से संभव है। यह सूचना सार्वजनिक हित में जारी की गई है।

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीच्यूट ने भी खारिज किया दावा

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में क्लीनिक आन्कोलॉजी विभाग की प्रमुख प्रज्ञा शुक्ला ने भी नवजोत सिंह सिद्धू के दावे को खारिज किया।
उन्होंने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर कई तरह का होता है और इसके इलाज भी अलग होते हैं। खानपान से 40 दिन में कैंसर क्योर करना, यह पॉसिबल नहीं है।
खानपान की अहमियत इलाज के दौरान है, ताकि मरीज को कमजोरी न आए। हल्की से शरीर में सूजन कम होती है, लेकिन कैंसर से इलका इलाज नहीं हो सकता। इसलिए जो यह भ्रम फैला रहे हैं, वे गलत हैं।