ब्रेकिंग न्यूज: पीएनबी 13,500 करोड़ घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी गिरफ्तार,जाने सारी जानकारी।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Fugitive Mehul Choksi Arrested in Belgium)13,500 करोड़ रुपये के बहुचर्चित पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी भारतीय एजेंसियों — प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) — के अनुरोध पर की गई। चोकसी इलाज के लिए बेल्जियम गया था, जहां 11 अप्रैल को स्थानीय पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

2018 में घोटाले के उजागर होने के बाद से चोकसी एंटीगुआ में रह रहा था। उसके खिलाफ तीन चार्जशीट दाखिल हो चुकी हैं, और उसे 2019 में ईडी द्वारा ‘भगोड़ा और फरार’ घोषित किया गया था। उसका भतीजा नीरव मोदी भी इस घोटाले में शामिल है और लंदन में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया का सामना कर रहा है।

Video देखें: जत्थेदार की नाराज़गी और मंत्री की विनम्रता पर बवाल

इससे पहले 2021 में चोकसी के अचानक एंटीगुआ से लापता होने और फिर डोमिनिका में पाए जाने की खबरें आई थीं। इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया था, जिसे हाल ही में चोकसी की अपील पर हटाया गया। उसने दावा किया था कि भारतीय एजेंसियों ने उसका अपहरण किया था।

Video देखें: पंजाब में 50 बम आये 18 फट चुके…ब्यान के बाद फंसे कांग्रेसी नेता के घर पहुंच गई पुलिस।

ईडी ने 2018 में उसकी 1,217 करोड़ रुपये की 41 अचल संपत्तियों को जब्त किया था, जिनमें मुंबई, कोलकाता, गोवा, तमिलनाडु, नासिक, नागपुर और आंध्र प्रदेश की संपत्तियां शामिल थीं। चोकसी की गिरफ्तारी भारत की कानूनी प्रक्रिया के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ मानी जा रही है।

Video देखें: पंजाब का चर्चित sex स्कैंडल।

Video देखें: शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस शहर में, शराब ठेकेदार ने कर दिया करनामा ।