नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Messi Meets Sachin at Wankhede)फुटबॉल और क्रिकेट प्रेमियों के लिए मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम रविवार को एक ऐतिहासिक पल का गवाह बना, जब अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आमने-सामने नजर आए। ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के तहत तीन दिवसीय भारत दौरे पर आए मैसी अपने दूसरे दिन 14 दिसंबर को मुंबई पहुंचे, जहां उनके सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस खास आयोजन में खेल और मनोरंजन जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। मंच पर जब लियोनेल मैसी, सचिन तेंदुलकर और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री एक साथ दिखाई दिए, तो दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। कार्यक्रम का सबसे यादगार क्षण तब आया, जब सचिन तेंदुलकर ने मैसी को 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप की भारतीय टीम की ऐतिहासिक जर्सी भेंट की। यह पल खेल इतिहास में दो महान खिलाड़ियों के सम्मान और आपसी आदर का प्रतीक बन गया।
Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।
सचिन ने अपने संबोधन में मुंबई को सपनों का शहर बताते हुए कहा कि वानखेड़े मैदान ने कई ऐतिहासिक लम्हे देखे हैं और उन्हें खुशी है कि मैसी भी अब इस इतिहास का हिस्सा बने हैं। उन्होंने मैसी की मेहनत, समर्पण और सादगी की खुलकर प्रशंसा की।
Video देखें: सतलुज घाट पर बैठ कर सकून पाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह वॉयरल वीडियो काफी फायदेमंद साबित होगा
कार्यक्रम में मैसी के साथ रोड्रिगो डी पॉल और लुइस सुआरेज़ भी मौजूद रहे। वहीं, सुनील छेत्री ने एक प्रदर्शनी मैच में हिस्सा लिया और पहला गोल दागकर दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि मैच के दौरान उन्हें हल्की चोट भी लगी। कार्यक्रम का सबसे भावुक दृश्य तब देखने को मिला, जब मैसी और छेत्री ने एक-दूसरे को गले लगाकर खेल भावना का शानदार उदाहरण पेश किया।
Video देखें: “2 दिन तक सड़क कि+ना+रे पड़ा रहा युवक… इ+ला+ज को त+र+स+ता रहा इंसान ! ‘द टारगेट न्यूज़’ ने उठाई आवाज़
Video देखें: सियासत गरम ! डिप्टी CM के बयान के बाद अफसरों में खौ+फ, लिस्ट तैयार?

















