पंजाब के डिप्टी स्पीकर का बेटा सुखमन 10 घंटे बाद मिला: सुबह 4 बजे हॉस्टल से हुआ था लापता।

पटियाला । राजवीर दीक्षित

(Son of Punjab Assembly Deputy Speaker Missing from Prestigious School Hostel) पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व गढ़शंकर से विधायक जय कृष्ण रोड़ी का बेटा पटियाला के नाभा में स्थित पीपीएस स्कूल के हॉस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह लापता हो गया था।

इस बारे में तब पता चला जब स्कूल में क्लास शुरू हुई और वह वहां पर उपस्थित नहीं था। जिसके बाद पूरे जिले की पुलिस और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच जाता है। पुलिस ने करीब 10 घंटे बाद बच्चे को बरामद कर लिया है।

जानकारी के अनुसार डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण रोड़ी का बेटा पीपीएस स्कूल में 10वीं का छात्र है। बच्चा स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था। हालांकि अभी तक इसके पीछे की वजह नहीं पता चल पाई है।

➡️ भाजपा सदस्यता अभियान, नंगल पहुंचे चैयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

बता दें कि पीपीएस स्कूल राज्य के सबसे नामी स्कूलों में से एक है, मगर फिर भी बिना किसी रोक टोक के बच्चा स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इससे स्कूल प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो चुका है।

जब सारे मामले की सूचना पटियाला पुलिस और जय किशन रोड़ी को मिली तो वह तुरंत स्कूल पहुंचे जहां से सुखमन की तलाश शुरू की गई। करीब 10 घंटे बाद सुखमन को पुलिस ने पीपीएस स्कूल के पास से ही बरामद कर लिया है।

आपको बता दें कि बेटे के लापता होने के कारण आज रोड़ी विधानसभा सत्र के आखिरी दिन नहीं पहुंच पाए। फिलहाल सुखमन स्कूल से क्यों गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। खबर लिखे जाने तक एसएसपी स्तर के अधिकारी सारी जानकारी लेने में जुटे थे।