ब्रेकिंग: भाखड़ा बांध से बरामद हुआ चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव,10 मार्च से है लापता।

बिलासपुर। राजवीर दीक्षित
(Breaking: Missing Chief Engineer Vimal Negi’s Body Found in Bhakra Dam)हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी, जो 10 मार्च से लापता थे, का शव मंगलवार को भाखड़ा बांध से बरामद हुआ। हालांकि, पुलिस ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और शव की शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

शव मिलने की जानकारी ऐसे आई सामने

मंगलवार सुबह स्थानीय मछुआरों ने बांध में एक शव तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

🟨🟨🟨 कनाडा में धमाका! इन लोगों के लिए PR का सीधा रास्ता खुला, जानिए बड़ी घोषणाएं

10 मार्च से थे लापता

विमल नेगी 10 मार्च को शिमला से बिलासपुर के लिए निकले थे। उन्होंने बिलासपुर पहुंचने के बाद प्राइवेट टैक्सी को वापस भेज दिया था। तभी से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। उनके परिवार ने मुख्यमंत्री, राजस्व मंत्री और पुलिस प्रशासन से उन्हें जल्द खोजने की अपील की थी।

एसएसपी नानक सिंह ने ‘कर्नल’ मामले में पुलिस कर्मचारियों के व्यवहार को लेकर लिया बड़ा ‘एक्शन’

क्या थी गुमशुदगी की गुत्थी?

परिजनों के अनुसार, नेगी किसी मानसिक दबाव में थे, जिसे लेकर उन्होंने राजस्व मंत्री जगत नेगी से भी चर्चा की थी। उनकी गुमशुदगी का मामला विधानसभा में भी उठा था, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया था।

अब पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा है या किसी साजिश का हिस्सा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।