जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Big Break in MLA Raman Arora Corruption Case)पंजाब की राजनीति में भूचाल लाने वाला करप्शन केस—विधायक रमन अरोड़ा पर शिकंजा कसता जा रहा है। विजिलेंस ब्यूरो की लगातार जांच में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा, समधी राजू मदान, और करीबी सहयोगी आरती महेश खमीजा के नाम भी सामने आ चुके हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सूत्रों की मानें तो विजिलेंस ने इन तीनों पर लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है, ताकि ये आरोपी देश छोड़कर भाग न सकें। उधर, विजिलेंस द्वारा दर्जनों कारोबारियों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें से कई ने आरोप लगाया है कि रमन अरोड़ा द्वारा धमकाकर उनसे लाखों की वसूली की गई।
Video देखें: नशे की हालत में SHO ने महिला से बदसलूकी।
हर वर्ग बना ब्लैकमेलिंग का शिकार
बिल्डर, कपड़ा व्यापारी, कॉलोनाइजर, प्रॉपर्टी डीलर, ढाबा मालिक और यहां तक कि बकरी पालन करने वाले कारोबारी भी रमन अरोड़ा के भ्रष्टाचार के जाल में फंसे नजर आ रहे हैं। जांच में सामने आया कि यह एक सुनियोजित और व्यापक करप्शन नेटवर्क था, जिसमें परिवार के सदस्य और नजदीकी लोग भी गहराई से जुड़े थे।
Video देखें: Highcourt ने रद्द की ठेकेदार नरिंदर कांडा की अंतरिम जमानत याचिका।
करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा
विजिलेंस की कई टीमें अब तक करोड़ों की बेनामी और अवैध संपत्तियों का पता लगा चुकी हैं। इनमें कमर्शियल और रेजिडेंशियल इमारतें, महंगे प्रॉपर्टी डील और संदिग्ध लेन-देन के रिकॉर्ड शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक, अरोड़ा का करप्शन नेटवर्क शहर के हर कोने तक फैला हुआ था।
Video देखें: ‘आप’ की सरकार के अधिकारी कांग्रेस के दरबार मे लगा रहे है हाजरी।
करप्शन के सबूत महेश खमीजा की महिला रिश्तेदार के पास?
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि महेश खमीजा, जो रमन अरोड़ा के सबसे करीबी लोगों में गिने जाते हैं, के घर छापेमारी के दौरान कुछ अहम दस्तावेज और बैग गायब कर दिए गए। शक है कि ये सबूत महेश खमीजा की महिला रिश्तेदार के पास हो सकते हैं। अब विजिलेंस टीम उसकी तलाश में जुट गई है।
Video देखें: BBMB के अधिकारियों को मकान खाली करने के जारी हुए हुक्म।
पुराने चोरी केस में भी जुड़े थे आरोप
इतना ही नहीं, एक पुराने स्कूल चोरी के केस में भी राजू मदान का नाम आ चुका है। आरोप है कि उस केस में चुराए गए पैसों की पूरी रिकवरी नहीं हुई और लाखों रुपए का हेरफेर हुआ, जिसकी आड़ में राजू मदान का नाम भी चर्चा में रहा।
Video देखें: बाबा केदारनाथ में जनरेटर पहुंचाए जाने का जोखिमभरा कार्य।
निष्पक्ष जांच से सामने आएगा पूरा सच
अब जब विजिलेंस और बिजनेस ब्यूरो दोनों ही सक्रिय हो चुके हैं, उम्मीद की जा रही है कि अगर जांच निष्पक्ष रही, तो यह केस पंजाब की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र में फैले भ्रष्टाचार के गहरे जड़ों को उजागर कर सकता है।