जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Jalandhar MLA Raman Arora Chargesheeted in Corruption Case)पंजाब की राजनीति में भूचाल! विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर सेंट्रल के विधायक रमण अरोड़ा के खिलाफ हाई-प्रोफाइल वसूली और भ्रष्टाचार केस में कोर्ट में विस्तृत चार्जशीट दाखिल की है। मामले में अरोड़ा के साथ महेश माखीजा और हरप्रीत कौर भी आरोपी बनाए गए हैं।
एसएसपी विजिलेंस हरप्रीत मंडेर ने पुष्टि की है। गवाही और सबूतों के अनुसार, अरोड़ा ने बिल्डरों और व्यापारियों से एजेंसियों के डर का फायदा उठाकर मोटी रकम वसूली।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
गवाहों में डॉक्टर, व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर शामिल हैं। कई ने रिश्वत देने की बात कही, तो कुछ ने डर के साए में झूठे केस दर्ज करवाने का आरोप लगाया।
डॉ. मुकेश जोशी से ₹10 लाख की वसूली, व्यापारी अशोक से हर महीने माल की मांग, और नीरज जिंदल से केस खत्म करवाने के नाम पर 2 लाख रुपये की उगाही जैसे कई सनसनीखेज आरोप सामने आए हैं।
Video: थर्मल प्लांट संचालन की अनुमति रद्द,5 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगा अगले आदेशो तक नही मंगवा सकते कोयला
चार्जशीट के मुताबिक, रमण अरोड़ा का पूरा नेटवर्क योजनाबद्ध तरीके से डर और सत्ता के दुरुपयोग के जरिए जनता से पैसे वसूलता था।
अरोड़ा 23 मई 2025 से जेल में बंद हैं, जबकि उनके बेटे रंजन अरोड़ा को हाईकोर्ट से 24 सितंबर तक अंतरिम ज़मानत मिली है।