नालागढ़। राजवीर दीक्षित
(Negligence in School: Nursery Girl Dies After Falling into Septic Tank in Nalagarh)नालागढ़ के दभोटा स्थित एक निजी स्कूल में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते नर्सरी कक्षा की साढ़े चार वर्षीय छात्रा मनजोत कौर की सैप्टिक टैंक में गिरकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में बने टैंक का ढक्कन खुला हुआ था, जिससे खेलते-खेलते बच्ची उसमें जा गिरी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
घटना का पता तब चला जब स्कूल की चपरासी मंजीत कौर ने शोर मचाया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और बच्ची के पिता जितेंद्र सिंह ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
Video देखें: दिन-दहाड़े सुनार की दुकान पर पैसों व जेवरों की लू+ट।
ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि यदि सैप्टिक टैंक का ढक्कन ठीक से लगा होता, तो यह मासूम आज ज़िंदा होती। सूचना मिलने पर दभोटा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भागवत प्रसाद टीम सहित मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।
Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चली गो+लि+यां,वारदात के बाद चप्पे चप्पे पर पुलिस,आप नेता PGI में।
एसएचओ नालागढ़ राकेश रॉय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूल प्रशासन की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई है। पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
 
                




