नंगल । राजवीर दीक्षित
(Smuggler Caught with Drugs in Nangal on Tip-off from Informer)पंजाब के जिला रूपनगर के नंगल क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जब गश्त के दौरान एक गुप्तचर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ ‘चिट्टा’ के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह घटना बीती रात करीब 1:00 बजे की है, जब ASI केशव कुमार अपनी टीम के साथ चीफ रेस्टोरेंट, नंगल के पास गश्त पर थे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
गुप्तचर द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, गौरव वर्मा पुत्र रामपाल, निवासी गांव तलवाड़ा, ऑटो नंबर PB-65-BD-7233 में सवार होकर हिमाचल की ओर से नशे की खेप लेकर नया नंगल, NFL फैक्ट्री के पास स्थित मुख्य सड़क से होते हुए किसी को सप्लाई देने आ रहा था। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर जाल बिछाया।
Video देखें: शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के विधानसभा में बड़ी साजिश का खुलासा।
कुछ ही देर में संदिग्ध ऑटो दिखाई दिया जिसमें सवार गौरव वर्मा ऑटो की लाइट जलाकर कुछ सामान की जांच कर रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा, वह ऑटो में मौजूद कोई वस्तु स्टीरियो बॉक्स में छिपाकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम और पता बताया।
Video देखें:लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी ने आखरी विदाई दी। इनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी।
पुलिस द्वारा ऑटो में बने स्टीरियो बॉक्स की तलाशी लेने पर उसमें पारदर्शी प्लास्टिक लिफाफे में ‘चिट्टा’ नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने भी पुष्टि की कि वह यही पदार्थ ले जा रहा था। गौरव वर्मा के खिलाफ NDPS एक्ट की धाराओं 22, 61 और 85 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई को ASI केशव कुमार, SCT सचिन कुमार, PHG पूरण चंद और ASI बासदेव की टीम ने अंजाम दिया।
Video देखे: मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा AAP का हिस्सा होना ‘पंथ’ से दूरी नही हो सकता।
आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई के लिए थाने लाया गया है।
यह कार्रवाई नशा विरोधी मुहिम में पुलिस की सजगता और तत्परता का प्रतीक है, जिससे नंगल क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है