पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन: भगोड़ा हमलावर गिरफ्तार, नशा सप्लायर भी काबू

नंगल। राजवीर दीक्षित
(Fugitive Attacker Arrested, Drug Supplier Caught in Nangal) पंजाब पुलिस के सख्त अपराध-विरोधी अभियान के तहत नंगल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नशे के कारोबार में लिप्त एक और सप्लायर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

भगोड़ा हमलावर गिरफ्तार
एसएसपी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना के नेतृत्व में पुलिस ने 2024 में हुए एक जानलेवा हमले के फरार मुख्य आरोपी सुमित को ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया। वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। आईपीसी की धारा 307 के तहत पकड़े गए सुमित को नंगल अदालत में पेश किया गया है।

नशा तस्करी पर बड़ा प्रहार
पुलिस ने नंगल के एक अन्य युवक अजे उर्फ अज्जू को भी पकड़ा, जिसके पास से 28 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह युवक इलाके के प्रभावशाली परिवारों के युवाओं को नशे की लत लगाने में सक्रिय था।

🟨🟨🟨 पंजाब में नशों के खिलाफ युद्ध मुहिम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए जा रहे अहम कदम

बड़ी कार्रवाई की तैयारी
थाना प्रभारी राहुल शर्मा के अनुसार, आने वाले दिनों में नंगल पुलिस नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। गुप्त रिपोर्टों के आधार पर प्रशासन तस्करी नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच एजेंसियों को सक्रिय कर चुका है।

हिमाचल के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता।

जनता से अपील
पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ लड़ाई में जनता से सहयोग की अपील की है। नशे से संबंधित किसी भी जानकारी को पंजाब एंटी ड्रग्स हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 पर गोपनीय रूप से साझा किया जा सकता है।

माता चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट की LED में चली मसीह-मरियम की फ़ोटो,जांच के आदेश।

पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते अब नशा तस्कर या तो शहर छोड़ रहे हैं या नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती हो रहे हैं। प्रशासन का यह अभियान अपराध और नशे पर लगाम लगाने में कितना सफल होता है, यह देखने वाली बात होगी।