नंगल । राजवीर दीक्षित
(Political Shakeup in Nangal: BJP Leader Joins AAP)नंगल की सियासत में आज एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला जब भारतीय जनता युवा मोर्चा नंगल के पूर्व अध्यक्ष और जिला युवा भाजपा मोर्चा के पूर्व उपप्रधान अमित द्विवेदी बरारी ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया।
कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने उन्हें विधिवत पार्टी में शामिल किया और सम्मानपूर्वक स्वागत करते हुए कहा कि “नौजवानों का आम आदमी पार्टी पर बढ़ता भरोसा एक सकारात्मक संकेत है। हमारा वायदा है कि हम उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।”
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
अमित बरारी कोई नया नाम नहीं हैं—उनका परिवार लंबे समय से इस क्षेत्र की राजनीति में प्रभावशाली रहा है। उनके दादा राम प्रकाश द्विवेदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे, जबकि माता सुषमा बरारी भाजपा की ओर से नंगल नगर कौंसिल की पार्षद रह चुकी हैं।
Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।
बरारी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के पीछे स्थानीय नौजवानों की सक्रिय भूमिका मानी जा रही है। इस मौके पर नंगल ट्रक यूनियन के प्रधान रोहित कालिया ने कहा कि विधायक हरजोत बैंस की विकासशील सोच और काम ने बरारी को प्रभावित किया है।
Video देखें: BJP की मंडल प्रधानगी को लेकर क्यो हुए भाजपा वर्कर आमने सामने।
उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले दिनों में और भी युवा नेता आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे, और वे खुद इस दिशा में सहयोग करेंगे।
अमित बरारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “आज से ही मेरी टीम आम आदमी पार्टी के विकास और पारदर्शिता आधारित एजेंडे को हर घर तक पहुंचाने में जुट जाएगी। हमारा मकसद राजनीति को जनता के असली मुद्दों से जोड़ना है।”
Video देखें: सरेआम गोली मारने की धमकी, FIR हुई दर्ज।
नंगल की राजनीति में यह घटनाक्रम नए समीकरणों की शुरुआत मानी जा रही है, जो आगामी चुनावों में अहम भूमिका निभा सकते हैं