नंगल से शुरू हुई सफाई मुहिम, बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुँचेगी नई उम्मीद।

नंगल। राजवीर दीक्षित
(Sanitization Drive Launched from Nangal to Aid Flood-Hit Villages: Harjot Bains)नंगल के 2आरवीआर से आज कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने साफ-सुथरे माहौल और बीमारियों की रोकथाम के लिए सेनेटाइज़र और सफाई मुहिम का शुभारंभ किया। बैंस ने पंच-सरपंच, यूथ क्लबों और नौजवानों से अपील की कि वे इस मिशन में योगदान दें ताकि बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सके।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि लगभग 100 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और नुकसान उम्मीद से कहीं अधिक है। पंजाब सरकार ने “ऑपरेशन राहत” के तहत हर परिवार तक सहायता पहुँचाने का संकल्प लिया है। फॉगिंग मशीनों, मेडिकल टीमों और पशुओं के टीकाकरण के जरिए बीमारियों की रोकथाम की जा रही है।

Video देखें: ह+थि+या+रों के साथ का काबू आये युवक।

बैंस ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मदद न मिलने के बावजूद मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार लगातार राहत पहुँचाने में जुटी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विशेष गिरदावरी के आधार पर हर प्रभावित परिवार को उचित मुआवज़ा और राहत दी जाएगी।
👉 सफाई व सेनेटाइजेशन मुहिम अगले 15 दिनों तक चलेगी और गांव-गांव निगरानी रखी जाएगी।

Video देखें: जाने क्यों अंधेरे में डूबी गुरुनगरी।

Video देखें: पॉश कॉलोनी से 1 लाख रुपये चुराए,सबूत मिटाने को DVR निकालापड़ोसी के CCTV में कैद हो गया शातिर चोर।

Video देखें: AAP नेता संजय सिंह व उनके सहयोगियों को पुलिस ने नजरबंद कर दिया।