शिमला। राजवीर दीक्षित
(Sawan Barwal breaks national record!)उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के धावक सावन बरवाल ने 5000 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। सावन ने मात्र 13 मिनट 45 सेकेंड में यह दौड़ पूरी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले महाराष्ट्र के लक्ष्मण ने 13 मिनट 58 सेकेंड में यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब सावन ने पीछे छोड़ दिया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मंडी जिले के जोगिंद्रनगर निवासी सावन का अगला लक्ष्य ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतना है। इससे पहले वह 10,000 मीटर दौड़ में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। भारतीय सेना में कार्यरत सावन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच गोपाल ठाकुर को दिया।
सावन की इस ऐतिहासिक जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंडी सांसद कंगना रनौत ने उन्हें बधाई दी है।