चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(High Command Steps In: Full Report Sought on Navjot Kaur Sidhu Case)कांग्रेस के भीतर बढ़ते सियासी तनाव के बीच नवजोत कौर सिद्धू मामले ने अब राष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है। अमृतसर पूर्वी सीट से पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के विवादित बयानों ने जहाँ पंजाब कांग्रेस संगठन को झकझोर दिया, वहीं अब यह मामला सीधे पार्टी हाईकमान तक पहुँच गया है। सूत्रों के अनुसार, हाईकमान ने पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज भूपेश बघेल से पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पिछले कुछ दिनों से नवजोत कौर सिद्धू खुले मंचों पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ लगातार बयान देती नजर आईं। उनके आरोपों और तीखे हमलों ने पार्टी की राज्य इकाई में असहज स्थिति पैदा कर दी। इसी बीच, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया। लेकिन निलंबन के बाद भी नवजोत कौर का रुख नरम नहीं पड़ा और उन्होंने राजा वड़िंग समेत कई नेताओं पर फिर से निशाना साधा, जिससे विवाद और गहरा गया।
Video देखें: जब तक तो में कलाकार था तब तक….
मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस हाईकमान अब सीधे हस्तक्षेप की तैयारी में है। माना जा रहा है कि संसद सत्र समाप्त होते ही दिल्ली में पंजाब कांग्रेस को लेकर उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जा सकती है, जिसमें अनुशासन और संगठनात्मक ढाँचे पर सख्त निर्णय लिए जा सकते हैं।
Video देखें: जुमले ही जुमले….भगवंत सिंह मान ने सुनाई बात।
नवजोत कौर सिद्धू द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री पद को लेकर “500 करोड़ रुपये” वाली टिप्पणी ने पार्टी की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा किया था। इसी टिप्पणी ने विवाद को तेज किया और अंततः मामला दिल्ली दरबार तक पहुँच गया। अब देखने वाली बात यह है कि हाईकमान इस पूरे विवाद पर क्या कड़ा कदम उठाता है।
Video देखें: भाजपा में में वापसी कर सकते है नवजोत सिंह सिद्धू !
Video देखें: सुखबीर बादल सुखबीर बादल हो रखी है।

















