चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Clash over Navneet Chaturvedi — Ropar & Chandigarh Police face off all night)चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने के बाहर तनावपूर्ण माहौल बना रहा जब 200 से अधिक पंजाब पुलिसकर्मी पूरी रात तक थाने के बाहर डटे रहे, जबकि अंदर चंडीगढ़ पुलिस नवनीत चतुर्वेदी की सुरक्षा में तैनात रही। पंजाब पुलिस का मकसद था — जैसे ही चतुर्वेदी बाहर आएं, उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, चतुर्वेदी के वकील अब हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत और राज्यसभा नामांकन रद्द किए जाने की जांच की मांग करने जा रहे हैं। मौके पर रूपनगर के एसपी जी.एस. गोसल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
दरअसल, चतुर्वेदी ने पंजाब की राज्यसभा सीट के उपचुनाव (24 अक्टूबर) के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किए थे। पहले नामांकन (6 अक्टूबर) में 10 AAP विधायकों के नाम तो थे, लेकिन हस्ताक्षर नहीं, जबकि दूसरे नामांकन (13 अक्टूबर) में उन्हीं विधायकों के हस्ताक्षर शामिल किए गए।
Video देखें: मंत्री हरजोत बैंस से नाराज़ हुए पार्षद ने निकाला सोशल मीडिया पर गुस्सा।
जांच के दौरान, सभी हस्ताक्षर फर्जी पाए गए और नामांकन खारिज कर दिया गया। अधिकांश विधायकों ने अपने-अपने जिलों की पुलिस में चतुर्वेदी पर हस्ताक्षर जालसाजी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई।
इसके बाद रूपनगर पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया, लेकिन जब उन्होंने चतुर्वेदी को पकड़ने की कोशिश की, चंडीगढ़ पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए उन्हें SSP कार्यालय और फिर सेक्टर-3 थाने ले गई।
Video देखें: मुझे गर्व है मैने राजा वीरभद्र जी के साथ काम किया : मुकेश अग्निहोत्री
अब मामला दोनों राज्यों की पुलिस के टकराव से हाईकोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है, और चतुर्वेदी फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस की सुरक्षा में हैं।