नीरज चोपड़ा, अरशद नदीम वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल से बाहर

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(Neeraj Chopra, Arshad Nadeem crash out of World Athletics Championships final)पहलगाम के बाद भारत बनाम पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता टोक्यो में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुरू नहीं हो पाई, क्योंकि ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम और मौजूदा विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा दोनों ही गुरुवार को जेवलिन फाइनल से बाहर हो गए।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

नदीम ने चार प्रयासों में से दो फाउल थ्रो किए और उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 82.75 मीटर रहा, जिसके साथ वे फाइनल में 10वें स्थान पर रहे। नीरज आठवें स्थान पर रहे। उन्होंने अंतिम से पहले राउंड में फाउल किया। उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 84.03 मीटर था, जो दूसरे प्रयास में आया।

Video देखें: ईलाज की आड़ में हो रहा था करोड़ो रुपए का अवैध कारोबार,वीडियो आ गया सामने।

चोपड़ा से बेहतर प्रदर्शन उनके साथी डेब्यू खिलाड़ी सचिन यादव ने किया, जिन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और चौथे स्थान पर रहे। यादव का 86.27 मीटर का थ्रो पहले ही प्रयास में आया, जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उन्होंने न केवल चोपड़ा बल्कि जर्मन खिलाड़ी जूलियन वेबर (86.11 मीटर) और नदीम को भी पछाड़ दिया।

Video देखें: आर्थिक तंगी नही सही गयी झूल गया फं+दे पर,दु+ख+द अंत,परिवार को पता ही नही चला ,पुलिस भी हैरान।

टूर्नामेंट का गोल्ड ट्रिनिडाड एंड टोबैगो के केशॉर्न वॉलकॉट (88.16 मीटर) ने जीता, जबकि ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (87.38 मीटर) को सिल्वर और कर्टिस थॉम्पसन (86.67 मीटर) को ब्रॉन्ज मिला।

फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित थे कि चोपड़ा और नदीम मैदान पर कैसा प्रदर्शन करेंगे। यह उत्सुकता हाल ही के हैंडशेक विवाद के बाद और भी बढ़ गई थी, जब भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान टीम से सात विकेट से जीत के बाद हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।

Video देखें: गोलगप्पे खाने के शौकीन लोगो के लिए यह खबर सेहत वर्धक है।आप भी ध्यान रखे अपने परिवार के स्वस्थ का ।

नीरज और नदीम का रिश्ता हमेशा सम्मानजनक रहा है, लेकिन पहलगाम हमले के बाद वह गर्मजोशी खत्म हो गई। दोहा डायमंड लीग में नीरज ने स्वीकार किया था कि दोनों देशों के बीच तनाव ने उनकी दोस्ती की प्रकृति बदल दी है।

नीरज ने तब कहा था— “मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरी नदीम से कोई गहरी दोस्ती नहीं रही है। हम कभी बहुत करीबी दोस्त नहीं रहे। लेकिन मौजूदा हालात में चीजें वैसी नहीं रहेंगी जैसी पहले थीं। हालांकि, अगर कोई मुझसे सम्मान से बात करता है, तो मैं भी वैसा ही जवाब देता हूं।”

इसके जवाब में नदीम ने कहा था कि वे अपनी आर्मी के साथ खड़े हैं। “मैं नीरज पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि भारत के साथ संघर्ष चल रहा है।

Video देखें: पंजाब की नूरपुरबेदी पुलिस ने दिनदहाड़े गुं+डा+ग+र्दी करने वाले युवक को किया काबू।