पंजाब में शराब के शौकीनों को लगने वाला है बड़ा झटका, क्या महंगी होगी शराब!

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab Government’s New Excise Policy Could Mean Higher Booze Prices) पंजाब में शराब के शौकीनों का तगड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि जल्द ही पंजाब में महंगी हो सकती है शराब। पंजाब सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए 2025-26 में सरकार आबकारी नीति के जरिए राजस्व बढ़ाने जा रही है।

सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई एक्साइज पॉलिसी का मसौदा तैयार करना शुरू कर दिया है। इस बार शराब की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार विदेशी और घरेलू शराब की कीमतों में 5 से 10 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है।

इसके साथ ही बार लाइसेंस फीस भी बढ़ाई जा सकती है। पंजाब सरकार ने इस वित्त वर्ष में 10,350 करोड़ रुपये राजस्व संग्रह का लक्ष्य रखा था। अब तक इसका 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है।पंजाब की मौजूदा सरकार ने अभी तक शराब की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। पिछली बार भी विदेशी शराब की कीमतें कम की गई थीं।

24 दिसंबर को शराब कारोबारियों के सुझावों पर चर्चा होगी। मौजूदा एक्साइज पॉलिसी 11 जून 2025 तक लागू रहेगी।

बता दें कि राज्य की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए नियुक्त सलाहकारों ने वित्त विभाग को शराब की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की पेशकश की है। वहीं इसके लिए पंजाब के शराब कारोबारियों से भी सुझाव मांगे गए हैं।