नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(New Virus Alert Raises COVID Concerns Ahead of New Year)नए साल की दस्तक के साथ ही अमेरिका से एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। छुट्टियों और जश्न के माहौल के बीच कोविड-19 का नया वेरिएंट Stratus स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता का कारण बनता जा रहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं, वहीं ठंड के कारण लोग बंद जगहों में ज्यादा समय बिता रहे हैं, जिससे संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
स्वास्थ्य एजेंसियों के अनुसार, इस साल की शुरुआत में अमेरिका में जिस लेट समर वेव ने दस्तक दी थी, उसके पीछे XFG वेरिएंट जिम्मेदार था, जिसे वैज्ञानिक भाषा में स्ट्रेटस कहा जा रहा है। यह वेरिएंट भीड़-भाड़ वाली जगहों पर तेजी से फैलने की क्षमता रखता है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (CDC) के ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका के 31 राज्यों में कोविड के मामलों में इजाफा दर्ज किया गया है।
Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर नंगल…के जंगल कट रहे हैं… कानून सो रहा है… और मा+फि+या बेखौफ घूम रहा है !
संक्रमण के बढ़ते खतरे को समझने के लिए वैज्ञानिकों ने वेस्टवॉटर यानी गंदे पानी की जांच की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 दिसंबर तक वायरस का स्तर कम था, लेकिन अब 15 राज्यों में यह मध्यम स्तर तक पहुंच चुका है। Wastewater Scan की रिपोर्ट के अनुसार वायरस की मौजूदगी में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर हाई माना जा रहा है।
Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।
विशेषज्ञों का कहना है कि बुज़ुर्गों के लिए यह खतरा ज्यादा गंभीर है। 65 साल से अधिक उम्र के लोगों में कम इम्युनिटी और बूस्टर डोज न लगवाने के कारण संक्रमण का जोखिम बढ़ रहा है। फिलहाल मिडवेस्ट और नॉर्थ ईस्ट इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित बताए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने, समय पर बूस्टर डोज लेने, भीड़-भाड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथों की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है, ताकि नए साल की खुशियों पर वायरस का साया न पड़े।
Video देखें: तख्त साहिब की गरिमा सर्वोपरि,बिना सहमति कोई निर्माण मंज़ूर नहीं,श्री आनंदपुर साहिब में विकास या आस्था ?
Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !

















