कीमतें बढ़ीं, खरीदना हुआ महंगा – क्या आपका पसंदीदा स्कूटर बचेगा?

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Ather Electric Scooters to Get Costlier from New Year)नए साल की शुरुआत से पहले ही आम उपभोक्ताओं को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए यह खबर खास तौर पर मायूस करने वाली है। भारत की जानी-मानी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। कंपनी के अनुसार, बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में लागू होंगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सूत्रों की मानें तो एथर के स्कूटर अब 3,000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। कंपनी ने इस फैसले के पीछे कई अहम कारण गिनाए हैं। कच्चे माल की लगातार बढ़ती लागत, विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव और वैश्विक सप्लाई चेन में आ रही बाधाओं ने उत्पादन खर्च को काफी बढ़ा दिया है। एथर एनर्जी का कहना है कि गुणवत्ता और तकनीकी स्तर को बनाए रखने के लिए कीमतों में संशोधन करना जरूरी हो गया था।
कीमत बढ़ोतरी का असर कंपनी के लगभग सभी लोकप्रिय मॉडलों पर पड़ेगा। Rizta S, Rizta Z, 450S, 450X और 450 Apex जैसे मॉडल अब पहले के मुकाबले महंगे दामों पर मिलेंगे। खासकर मिडिल क्लास और पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों पर इसका सीधा असर पड़ सकता है।

Video देखें: हिमाचल प्रदेश के IGMC में डॉक्टर ने मरीज की धुनाई कर डाली।

हालांकि, ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि 31 दिसंबर 2025 तक स्कूटर बुक करने पर पुरानी कीमतों का फायदा उठाया जा सकता है। यही वजह है कि डीलर्स के पास पूछताछ और बुकिंग में तेजी देखी जा रही है। शानदार बैटरी टेक्नोलॉजी, भरोसेमंद सर्विस नेटवर्क और दमदार परफॉर्मेंस के चलते एथर स्कूटर पहले से ही बाजार में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, लेकिन बढ़ती कीमतें आने वाले समय में ग्राहकों के फैसलों को जरूर प्रभावित कर सकती हैं।

Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर नंगल…के जंगल कट रहे हैं… कानून सो रहा है… और मा+फि+या बेखौफ घूम रहा है !

Video देखें: तख्त साहिब की गरिमा सर्वोपरि,बिना सहमति कोई निर्माण मंज़ूर नहीं,श्री आनंदपुर साहिब में विकास या आस्था ?

Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !