रूपनगर/चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(SSP Gulneet Singh Khurana’s Team Busts Newborn Trafficking Gang in Rupnagar) इस वक्त की बड़ी खबर पंजाब के रूपनगर से है। यहां एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना की टीम ने नवजन्मे बच्चो के गिरोह को काबू करने में सफलता हासिल की है। खबर है कि रूपनगर पुलिस ने नवजात शिशुओं की तस्करी करने वाले प्रवासी मजदूरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
➡️ नंगल की तहसील में सरकारी तंत्र को ‘ठेंगा’ SDM ने वापिस करवाये 10 हजार रुपए : Video देखने के लिए इस Link को Click करें।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस कप्तान रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया है कि सूरज कुमार निवासी गांव दानापुर, हनीसाबाद थाना सहरसा, जिला सहरसा (बिहार) और हाल निवासी गांव नंगल सलेमपुर, थाना मकसूदा जिला जालंधर की पत्नी की कोख से डेढ़ महीने पहले पुत्र ने जन्म लिया था।
उन्होंने बताया कि बच्चे के इलाज के दौरान उनकी मुलाकात कुलविंदर कौर निवासी नंगल सलेमपुर से हुई, जो के आशा वर्कर थी। इसके बाद कुलविंदर कौर उक्त प्रवासी मजदूर के परिवार को अपने घर ले गई।
प्रवासी मजदूर का परिवार 10-15 दिन तक कुलविंदर कौर के घर रहा और इस दौरान कुलविंदर कौर ने उनका सारा खर्च उठाया। इसी दौरान कुलविंदर कौर ने सूरज कुमार की मुलाकात हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव अड़ैचां, थाना दोराहा से करवाई।
इस दौरान कुलविंदर कौर और हरप्रीत सिंह सूरज कुमार को कहने लगे कि वे उसके परिवार को घर से निकाल देंगे, जिससे सूरज डर गया। फिर वे दोनों सूरज को कहने लगे कि तुम बहुत गरीब हो, तुम बच्चों का पालन-पोषण नहीं कर सकते, तुम अपने बच्चे को कानूनी तरीके से किसी जरूरतमंद व्यक्ति को गोद दे दो।
सूरज कुमार उपरोक्त दोनों व्यक्तियों की बातों में आ कर 18 अगस्त को कुलविंदर कौर और हरप्रीत सिंह के साथ रोपड़ आ गया। जहां गुरुद्वारा भोरा साहिब के पास हरप्रीत सिंह ने लुधियाना से संबंधित अमनदीप कौर और राजिंदर कौर को पहले से ही बुला रखा था और उक्त चारों ने आपस में उसके बेटे का सौदा करना शुरू कर दिया।
सीनियर पुलिस कप्तान रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है। रूपनगर थाने में कुलविंदर कौर, हरप्रीत सिंह, अमनदीप कौर और राजिंदर कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले की जांच उप-कप्तान पुलिस, सब-डिवीजन रूपनगर मैडम हरपिंदर कौर गिल, इंस्पेक्टर पवन कुमार, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन सिटी रूपनगर और प्रभारी सीआईए स्टाफ की देखरेख में की गई है।
एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने यह भी कहा अपराध को खत्म करने के लिए लोग पुलिस को सहयोग जरूर करें।