अमृतसर से रात की ट्रेनें रद्द, सरहदी इलाकों में रेड अलर्ट—रेलवे का बड़ा फैसला

अमृतसर। राजवीर दीक्षित
(Night Trains Cancelled from Amritsar, Red Alert in Border Areas—Major Railway Decision)भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते रेलवे विभाग ने एहतियातन पंजाब और जम्मू क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। अमृतसर समेत सरहदी जिलों से रात के समय चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है, ताकि यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। रद्द की गई ट्रेनों को अब सुबह के समय के लिए पुनः निर्धारित किया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

गौरतलब है कि सीमा से सटे इलाकों में रेड जोन अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार अंधेरा होते ही पाकिस्तान की ओर से हमले और धमाकों की आवाजें सुनाई देती हैं। इस स्थिति को देखते हुए रेलवे ने सख्त कदम उठाया है।

Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर जनशताब्दी रेलगाड़ी के सामने आई ट्रेक्टर-ट्राली.

रेड जोन में शामिल प्रमुख शहरों में जालंधर, फिरोज़पुर, फाज़िल्का और पठानकोट शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, और हालात सामान्य होने तक ये बंदोबस्त जारी रहेंगे।

Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।

Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।