रूपनगर ।राजवीर दीक्षित
(Nihang Maninder Singh Ensures Justice, Officer Apologizes – Video Goes Viral)ज़िला रूपनगर के गांव घनौली की एक नौजवान लड़की, जो खरड़ की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी, उसे उसी कंपनी के एक अधिकारी ने अश्लील मैसेज भेजकर परेशान करने की कोशिश की। जब यह मामला निहंग मनिंदर सिंह मनी के संज्ञान में आया, तो उन्होंने सबूतों के साथ अपनी टीम और पीड़िता के परिवार को लेकर उस अफसर से सामना किया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
दफ्तर में बातचीत के दौरान अफसर ने अपनी गलती स्वीकार की और लिखित माफ़ी मांगी। लेकिन मनिंदर सिंह का गुस्सा तब फूटा, जब उन्होंने अफसर से सवाल किया कि “तुम्हारे बच्चों की उम्र की लड़की को गंदे शब्द कहने का अधिकार तुम्हें किसने दिया?” इस कड़ी नसीहत के बाद अफसर को लड़की की मां के पैर छूकर माफ़ी भी मांगनी पड़ी।
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे अब तक 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।
मनिंदर सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि “हमारी बेटियां घर की मजबूरियों के कारण बाहर काम करने जाती हैं, लेकिन कुछ दरिंदे उनकी इज़्ज़त पर बुरी नज़र डालते हैं। ऐसे लोगों को इसी तरह जनता के सामने बेनकाब करना चाहिए, ताकि आगे कोई और बहन ऐसी बदसलूकी का शिकार न हो।”
यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ चुकी है, और निहंग मनिंदर सिंह मनी की इस कार्रवाई की सोशल मीडिया पर खूब सराहना की जा रही है।