नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Sugar Test Without Needle: BBAU Scientists Develop Smart Breath Sensor)अब शुगर जांच के लिए सुई चुभवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बीबीएयू) के भौतिकी विभाग के शोधकर्ताओं ने चिकित्सा और तकनीक के क्षेत्र में एक बड़ी और क्रांतिकारी उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय की शोधकर्ता डॉ. मोनू गुप्ता ने प्रो. बी.सी. यादव के मार्गदर्शन में एक अत्याधुनिक स्मार्ट ब्रीथ सेंसर विकसित किया है, जो केवल सांस के माध्यम से शुगर की पहचान करने में सक्षम है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
यह नवाचार उन करोड़ों लोगों के लिए बड़ी राहत बन सकता है, जिन्हें रोजाना ब्लड सैंपल और सुई के जरिए शुगर की जांच करानी पड़ती है। खास बात यह है कि यह शोध अमेरिकन केमिकल सोसायटी द्वारा प्रकाशित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जर्नल एप्लाइड इंजीनियरिंग मैटीरियल्स में प्रकाशन के लिए स्वीकार किया गया है, जिससे इसकी वैज्ञानिक विश्वसनीयता और महत्व और बढ़ जाता है।
Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।
यह स्मार्ट सेंसर सांस में मौजूद एसीटोन की पहचान करता है, जिसे शुगर और अन्य मेटाबॉलिक विकारों का मान्य बायोमार्कर माना जाता है। मोलिब्डेनम ट्राइऑक्साइड और विशेष नैनोकॉम्पोज़िट के संयोजन से निर्मित यह सेंसर बेहद कम पीपीएम स्तर पर भी एसीटोन का सटीक पता लगाने में सक्षम है। इससे शुगर की शुरुआती पहचान के साथ-साथ नियमित और सुरक्षित मॉनिटरिंग संभव हो सकेगी।
Video देखें: सतलुज घाट पर बैठ कर सकून पाने की इच्छा रखने वालों के लिए यह वॉयरल वीडियो काफी फायदेमंद साबित होगा
डॉ. मोनू गुप्ता के अनुसार, यह तकनीक पूरी तरह गैर-इनवेसिव, कम लागत वाली और पोर्टेबल है, जिससे भविष्य में लोग घर बैठे ही शुगर की जांच कर सकेंगे। इसके अलावा, यह उपकरण पर्यावरण और मानव सांस—दोनों में एसीटोन का पता लगाने में सक्षम है, जिससे इसके उपयोग की संभावनाएं और भी व्यापक हो जाती हैं।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने इस उपलब्धि पर शोध टीम को बधाई देते हुए इसे गुणवत्तापूर्ण शोध और वैज्ञानिक नवाचार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया है।
Video देखें: “2 दिन तक सड़क कि+ना+रे पड़ा रहा युवक… इ+ला+ज को त+र+स+ता रहा इंसान ! ‘द टारगेट न्यूज़’ ने उठाई आवाज़
Video देखें: सियासत गरम ! डिप्टी CM के बयान के बाद अफसरों में खौ+फ, लिस्ट तैयार?

















