निकाय चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन, 21 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Last Day for Nominations in Municipal Elections) राज्य में पांच नगर निगमों और 44 नगर परिषदों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज आखिरी दिन हैं।

नामांकन की यह प्रक्रिया दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगी जिसके बाद कल चुनाव अधिकारी नामांकन की जांच करेंगे साथ ही 14 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे।

➡️ पेट्रोल से भरे टैंकर ने रौंद दिया स्कूटर, दोनों लड़कियों की हुई पहचान। इस Line को क्लिक करें

बता दें कि नगर निगम चुनाव के लिए 21 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी और उसी दिन मतदान केंद्रों पर मतगणना की जाएगी साथ ही परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने मतदान के लिए 3 हजार 809 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 344 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील और 665 को संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया है।