पुराने नोटों का झांसा: पुलिस ने 3.5 करोड़ रुपये बरामद किए

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Old 500 & 1000 Notes Scam Exposed)500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को लेकर एक बार फिर ठग सक्रिय हो गए हैं, जिससे आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹3.5 करोड़ के पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बरामद किए हैं। जांच में सामने आया है कि ये नोट किसी एक व्यक्ति के पास नहीं, बल्कि एक संगठित धोखेबाज़ गिरोह के जरिए लोगों को ठगने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे थे। गिरोह का दावा था कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) अब भी गुप्त रूप से पुराने नोट बदल रहा है और वे इन्हें सस्ते दामों पर उपलब्ध करा रहे हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पुलिस ने इस मामले में शालीमार बाग मेट्रो स्टेशन से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ठग लोगों को लालच देते थे कि कम कीमत पर पुराने नोट खरीदकर बाद में उन्हें बदलकर भारी मुनाफा कमाया जा सकता है। जबकि सच्चाई यह है कि पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट पूरी तरह अवैध हैं और कहीं भी बदले नहीं जा सकते।

Video देखें: सियासत गरम ! डिप्टी CM के बयान के बाद अफसरों में खौ+फ, लिस्ट तैयार?

RBI पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि नवंबर 2016 की नोटबंदी के बाद पुराने नोट बदलने की समय-सीमा समाप्त हो चुकी है। पुराने 500 रुपये के नोट की जगह नया नोट जारी किया गया है, जबकि 1000 रुपये का नोट अब अस्तित्व में ही नहीं है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि नोट बदलने का एक और मौका दिया गया है।

Video देखें: महिला से मा+र पि+टा+ई के मामले में पुलिस का व्यहवार देखें।

इस पर केंद्र सरकार और पीआईबी फैक्ट चेक ने सख्त चेतावनी जारी की है। 29 अक्टूबर को पीआईबी ने ऐसे सभी दावों को फर्जी बताया और कहा कि RBI ने कोई नया नियम जारी नहीं किया है। जनता से अपील की गई है कि किसी भी भ्रामक पोस्ट, वायरल मैसेज या एजेंटों के झांसे में न आएं। सही और आधिकारिक जानकारी के लिए केवल RBI की वेबसाइट rbi.org.in पर ही भरोसा करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।

Video देखें: BBMB के ‘एक्शन’ से पहले अदालत का ‘सीज फायर’, कारोबारियों को मिली राहत।

Video देखें: ‘पीढ़ी नीचे सोटा’ अब मंजे के नीचे हो गया ! ‘ओह हो’ अब सोनिया मान का चढ़ गया पारा !