इस पंजाबी गायिका को मिला देश का सबसे बड़ा सम्मान, जानिए कौन हैं ये…

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Jaspinder Narula Honoured with Padma Shri)संगीत की दुनिया में अपनी दमदार आवाज़ और अविस्मरणीय गीतों से खास पहचान बना चुकीं पंजाबी गायिका जसपिंदर नरूला को कला के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जसपिंदर नरूला उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने पारंपरिक संगीत और बॉलीवुड की धुनों के बीच एक सेतु का काम किया है। उनके मशहूर गीतों में ‘प्यार तो होना ही था’, ‘तारे हैं बाराती’, ‘जुदाई जुदाई’ और ‘हंगामा हो जाए’ जैसे सुपरहिट ट्रैक शामिल हैं, जो आज भी श्रोताओं की जुबां पर हैं।

Video देखें: ठीक है नेता न बनो अस्सी पूछ लवांगे : ज्योति यादव

हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक हैं। इस वर्ष कुल 139 हस्तियों को यह सम्मान मिला, जिनमें 7 को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 को पद्म श्री प्रदान किए गए।
जसपिंदर नरूला को यह सम्मान न केवल उनके संगीत सफर की सराहना है, बल्कि यह भारतीय संगीत विरासत की गरिमा को भी नई ऊँचाइयाँ देता है।

Video देखें:लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को उनकी पत्नी ने आखरी विदाई दी। इनकी शादी 16 अप्रैल को हुई थी।

Video देखें: सिखों ने संभाला मोर्चा,सैलानियों के साथ जा खड़े हुए।