नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Pakistan’s Loan Appeal Amid India Tensions Sparks Uproar)भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शुक्रवार को एक चौंकाने वाला ट्वीट वायरल हुआ, जिसमें पाकिस्तान सरकार ने युद्धजनित आर्थिक नुकसान के चलते अंतरराष्ट्रीय समुदाय से और कर्ज़ की अपील की। ट्वीट पाकिस्तान सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग के आधिकारिक हैंडल से किया गया था, जिसमें लिखा था:
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
“पाकिस्तान सरकार दुश्मन द्वारा पहुँचाए गए भारी नुकसान के बाद अंतरराष्ट्रीय भागीदारों से और कर्ज़ की अपील करती है। युद्ध और शेयर बाज़ार में गिरावट के बीच, हम तनाव कम करने की अपील करते हैं। देशवासियों से संयम बनाए रखने का आग्रह किया जाता है।” इस ट्वीट में वर्ल्ड बैंक को भी टैग किया गया था।
Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।
ट्वीट की असामान्यता इतनी थी कि कई लोगों ने इसे फर्जी या पैरोडी अकाउंट समझा। लेकिन ANI, PTI और अन्य विश्वसनीय मीडिया संस्थानों ने पुष्टि की कि यह वास्तव में पाकिस्तान के आधिकारिक हैंडल से किया गया ट्वीट था।
Video देखें: BJP के इस दिग्गज नेता राजेश चौधरी के बेबाक बोल।
ट्वीट के वायरल होने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया और कई यूज़र्स ने दावा किया कि आर्थिक मामलों के विभाग का X हैंडल हैक कर लिया गया है। उन्होंने ट्वीट को पूरी तरह फर्जी करार दिया और सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की।