नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Paracetamol 650mg Among 15 Drugs Banned in Karnataka)स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 15 दवाइयों पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया है। इनमें लोकप्रिय दर्द और बुखार निवारक दवा पैरासिटामोल टैबलेट 650mg भी शामिल है। राज्य की ड्रग टेस्टिंग लैब की हालिया रिपोर्ट में पाया गया कि 14 विभिन्न दवा कंपनियों की दवाइयां गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरीं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इसके बाद कर्नाटक सरकार ने इन दवाओं की बिक्री, उपयोग और भंडारण पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग ने फार्मेसियों, डॉक्टरों, अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को चेतावनी दी है कि वे इन प्रतिबंधित दवाओं का स्टॉक तुरंत रिपोर्ट करें।
Video देखें: लो जी फ़र्टिलाइज़र कंपनी की रेवन्यू विभाग के रिकॉर्ड से गायब हो गई 15 एकड़ व 45 करोड़ की जमीन।
जिन दवाओं पर सवाल उठे हैं, उनमें अल्ट्रा लैबोरेट्रीज़ का सोडियम लैक्टेट इंजेक्शन (बैच: KI124110), टैम ब्रेन फार्मास्यूटिकल्स का इंजेक्शन सॉल्यूशन, अबन फार्मास्यूटिकल्स की पोमोल-650 टैबलेट (बैच: 13-4536) और बायोन थेरेप्यूटिक्स इंडिया का MITO Q7 सिरप (बैच: CHS-40170) प्रमुख रूप से शामिल हैं।
Video देखें: CCTV में हो गया खुलासा,ड्राइवर-ट्रक की हुई पहचान,पुलिस ने की छापेमारी।
सरकार ने आम जनता से अपील की है कि वे इन ब्रांड्स की दवाइयों का उपयोग न करें और यदि उनके पास ऐसी कोई दवा मौजूद है, तो वह तुरंत उसे वापस करें या नजदीकी ड्रग अधिकारी को सूचित करें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा और दोषी कंपनियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।