शिमला । राजवीर दीक्षित
(National Paragliding School at Bir-Billing Halted Due to Govt Lethargy — Jai Ram Thakur Slams: ‘Flights Grounded, Negligence Ongoing)हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित बीर-बिलिंग राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग स्कूल पर सरकार की बेरुख़ी ने एक बार फिर राजनीतिक बहस को हवा दे दी है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह संस्थान पिछले नौ महीनों से बंद पड़ा है, जो राज्य की खुली लापरवाही और उदासीनता का प्रतीक है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जयराम ठाकुर ने कहा, “बीर-बिलिंग न केवल हिमाचल बल्कि पूरे देश की पहचान है। यहां से प्रशिक्षित पायलट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करते हैं। लेकिन मौजूदा सरकार की सुस्ती ने इस गौरवशाली संस्था को बर्बादी की कगार पर पहुँचा दिया है।”
Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने न तो स्कूल के संचालन के लिए किसी ठोस योजना बनाई है और न ही किसी राज्य स्तरीय महासंघ या अंतरराष्ट्रीय पायलट प्रोफिशिएंसी लाइसेंस जारी करने वाली संस्था को सक्रिय किया है। इससे स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसर प्रभावित हो रहे हैं और विदेशी पैराग्लाइडिंग टूरिस्टों का भरोसा भी डगमगा रहा है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र की बंदी से न केवल खेल के विकास पर असर पड़ा है, बल्कि हजारों पायलटों का भविष्य अधर में लटक गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “सरकार हवा में उड़ने वालों को तो रोक रही है, लेकिन भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन को खुले पंख दे रही है।”
Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।
ठाकुर ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने तुरंत इस मुद्दे पर संज्ञान नहीं लिया, तो भाजपा विधानसभा से लेकर सड़कों तक राज्य की पैराग्लाइडिंग नीति और खेल विकास में आई गिरावट को लेकर आंदोलन खड़ा करेगी।
बीर-बिलिंग, जो कभी “भारत की पैराग्लाइडिंग राजधानी” कहलाता था, आज सरकारी लापरवाही के बोझ तले दम तोड़ता नजर आ रहा है।
Video देखें: नकली पनीर,खोया ने तोड़े रिकॉर्ड,घर की रसोई तक पहुंचा ज+ह+र,अब खुद ही फैसला ले आखिर अब करना क्या है।


















