ऊना । निजी संवाददाता
(Pension for Retired Soldiers and Widows Paid Directly into Bank Accounts) भूतपूर्व सैनिकों व सैनिक विधवाओं को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता व पैंशन बैंक खाते के माध्यम से दी जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त लै. कर्नल एसके कालिया ने बताया कि इससे पहले यह पैंशन डाक द्वारा मनीआर्डर के रूप में राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती थी। अबसरकार ने इन पैंशनभोगियों को पैंशन का भुगतान बैंक के माध्यम से करने का निर्णय लिया है।
➡️ Video देखें: वॉयरल वीडियो का सच जानना चाहते है लोग। अवैध माईनिंग से जुड़ा है मामला। इस Line को क्लिक कर देखें Video
इसलिए ज़िला ऊना से सम्बधित समस्त भूतपूर्व सैनिकों व वृद्धावस्था पेंशन धारकों से अपील की है कि वे अपना बैंक का खाता न०, आईएफएससी कोड व अपना मोबाइल न० सहित उपनिदेशक, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, ऊना में उपलब्ध करवाएं ताकि भविष्य में पेंशन की राशि सीधे बैंक खाते में डाली जा सके। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष 01975 -226090 पर संपर्क कर सकते है।