चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(PF Withdrawal Alert: Aadhaar-Mobile Linking Mandatory for Online Claims)अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि (PF) का पैसा निकालना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। EPFO से पैसा निकालने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स का रिकॉर्ड में सही और अपडेटेड होना अनिवार्य है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कई बार कर्मचारी का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं होता, जिससे EPFO पोर्टल पर लॉगिन और ऑनलाइन क्लेम करने में दिक्कत आती है। बिना लिंक किए मोबाइल नंबर के, OTP आधारित वेरिफिकेशन संभव नहीं होता, और PF निकालने की प्रक्रिया अटक जाती है।
Video देखें: ट्रक रिपेयर में लेट हुआ तो लाठियों से मिस्त्री का देखें क्या किया हाल।
इस समस्या से बचने के लिए कर्मचारी को नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाकर मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा। इसके लिए आधार अपडेट फॉर्म भरना, नया मोबाइल नंबर, आधार की कॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो देनी होती है। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ ₹50 की फीस देनी पड़ती है। अपडेट प्रक्रिया में 3 से 10 दिन लग सकते हैं।
Video देखें: लोग कह रहे है ‘साड्डा की कसूर’, अब जहरीले सांप ने लगवाई लोगो की दौड़।
मोबाइल नंबर लिंक हो जाने के बाद EPFO पोर्टल पर लॉगिन कर PF का क्लेम ऑनलाइन किया जा सकता है।
यदि कोई व्यक्ति मोबाइल नंबर लिंक नहीं कर पा रहा है, तो वह ऑफलाइन तरीका अपनाकर भी PF निकाल सकता है। इसके लिए EPFO कार्यालय जाकर कंपोज़िट क्लेम फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होते हैं।