पी.जी.आई. में होने वाला है बड़ा बदलाव, मरीजों के लिए अलर्ट जारी।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(PGI Announces Summer Break Schedule, Services to Remain Unaffected)चंडीगढ़ स्थित पी.जी.आई. ने गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है, जो 16 मई से 15 जुलाई तक दो चरणों में लागू रहेंगी। संस्थान ने पहले चरण के लिए ड्यूटी रोस्टर भी जारी कर दिया है। प्रत्येक हाफ में 50% से अधिक डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे, लेकिन कम से कम आधी फैकल्टी हर समय ड्यूटी पर मौजूद रहेगी ताकि मरीजों की देखभाल में कोई रुकावट न आए। इमरजेंसी और ओपीडी सेवाएं पूर्ववत चालू रहेंगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि छुट्टियों के बावजूद अस्पताल की सेवाएं पूरी क्षमता से जारी रहेंगी। हालांकि सर्जरी और स्पेशल क्लीनिकों में वेटिंग लिस्ट लंबी होने से मरीजों को अतिरिक्त इंतजार करना पड़ सकता है। रोस्टर नियमों के अनुसार छुट्टियां सिर्फ निर्धारित दो हिस्सों में ही ली जा सकती हैं और दोनों चरणों में एक ही व्यक्ति की छुट्टी प्रतिबंधित होगी।

Video देखें: सरेआम गोली मारने की धमकी, FIR हुई दर्ज।

छुट्टियों का शेड्यूल:
पहला हाफ़: 16 मई से 14 जून
दूसरा हाफ़: 16 जून से 15 जुलाई
5 जून को पूरी फैकल्टी चार्ज हैंडओवर के लिए ड्यूटी पर मौजूद रहेगी।

Video देखें: ठीक है नेता न बनो अस्सी पूछ लवांगे : ज्योति यादव

हर विभाग को आगामी 15 दिनों में ड्यूटी रोस्टर तैयार कर प्रशासन को भेजना होगा। पी.जी.आई. की यह योजना मरीजों की सुविधा और सेवाओं की निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तैयार की गई है।

Video देखें: सिखों ने संभाला मोर्चा,सैलानियों के साथ जा खड़े हुए।