चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(UPI Upgrade: Smart Devices to Make Payments Without Phone)भारत में डिजिटल भुगतान को एक नई ऊंचाई देने जा रहा है यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI)। जल्द ही ऐसा सिस्टम लॉन्च होने वाला है, जिसके तहत मोबाइल फोन या ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब स्मार्ट टीवी, स्मार्टवॉच, कार, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे IoT डिवाइस खुद-ब-खुद UPI पेमेंट करने में सक्षम होंगे।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) UPI का इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) वर्जन विकसित कर रहा है। इस नई तकनीक से पार्किंग चार्ज से लेकर OTT सब्सक्रिप्शन तक के भुगतान अपने आप हो सकेंगे। हर डिवाइस को अलग UPI ID मिल सकती है, और यूज़र्स को ऑटोपे या निर्देश आधारित पेमेंट की सुविधा दी जाएगी।
Video देखें: अजगर ने निगल लिया 28 साल का युवक,देखो हाल।पेट का+ट कर निकाला गया युवक,परिवार की हालत बेहाल।
हालांकि, सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और OTP जैसे प्रोटोकॉल की मदद से सिस्टम को सुरक्षित बनाया जाएगा। यह बदलाव NPCI की सालाना नवाचार योजना का हिस्सा है और डिजिटल इंडिया को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।