पंजाब के 233 स्कूल PM Shri योजना में शामिल: मिलेगी हाई स्टेंडर्ड एजुकेशन, सभी जिले के स्कूल शामिल

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab’s 233 Schools Selected for PM Shri Scheme) पंजाब के 233 स्कूलों का चयन प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) स्कीम के अधीन हुआ है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को हाई स्टेंडर्ड एजुकेशन दी जाएगी। वहीं, इन सभी स्कूलों के नामों के आगे अब पीएम श्री लग जाएगा। सभी 23 जिलों के स्कूलों को स्कीम में शामिल किया गया है।

स्कीम के तहत हर ब्लॉक से एक प्राथमिक, एक उच्च और एक सीनियर सेकेंडरी स्कूलों को चुना गया है। इन स्कूलों के स्टूडेंट्स को फर्नीचर, आउटडोर खेल सामग्री, स्मार्ट कक्षाएं और कंप्यूटर लैब सहित सारी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके पीछे की कोशिश शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है।

➡️ Video देखें: लो जी हरियाणा वाले ने खा लिया, दुनिया का सबसे बड़ा परांठा, जीत ले गया ईनाम।

योजना के लिए केंद्र सरकार ने 27360 करोड़ रुपए का बजट रखा हुआ है। यह पांच वर्षों के लिए है। इसमें केंद्र सरकार का बजट 18128 करोड़ का रहेगा। जबकि शेष राशि अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रफ से खर्च की जानी है। स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2022 के मूल सिद्धांतों को लागू किया जाएगा।

➡️ Video देखें: दिन दहाड़े वारदात,पति पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला। इस Line को क्लिक कर देखें Video

पंजाब में कुल 18 हजार से अधिक स्कूलों में तीस लाख विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं, पंजाब सरकार की तरफ से 100 स्कूलों को स्कूल ऑफ एमिनेंस बनाया जा रहा है।

इन स्कूलों में इस साल के लिए 100 करोड़ का बजट रखा हुआ है। वहीं, अब जल्दी ही पंजाब सरकार की योजना स्कूल ऑफ हैप्पीनेस स्थापित करने की है। इसके लिए 72 स्कूलों के पहले बैच को फिनलैंड से ट्रेनिंग दिलाई गई है। वहीं, रूपनगर स्कूल से प्रोजेक्ट का आगाज किया जा रहा है।