श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Police Action Against Illegal Activities Before Hola Mohalla 2025)रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस कप्तान श्री गुलनीत सिंह सिंह खुराना (आईपीएस) के निर्देशों के तहत, उप-कप्तान पुलिस आनंदपुर साहिब अजय सिंह (पीपीएस) की अगुवाई में थाना श्री आनंदपुर साहिब की टीम द्वारा होला मोहल्ला के मद्देनजर सुरक्षा अभियान तेज कर दिया गया है।
नशा तस्करों पर कार्रवाई
9 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने सघन जांच अभियान के दौरान एस वाई एल नहर की पटरी पर दो युवकों को मोटरसाइकिल समेत पकड़ा, पकड़े गए आरोपियों में दिनेश कुमार (बासोवाल, रूपनगर) के पास से 70 ग्राम नशीला पाउडर और रजत कुमार (फतेहगढ़ साहिब) के पास से 25 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया और पुलिस रिमांड प्राप्त किया। मामले की जांच जारी है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सुरक्षा कड़ी, आम जनता से अपील
थाना प्रभारी दानिशवीर सिंह ने कहा कि होला मोहल्ला के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आम जनता और श्रद्धालुओं से अपील की है कि यदि वे अपने आसपास कोई संदिग्ध गतिविधि देखें या नशा तस्करों की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।