मल्टी-स्टेट बैंक चेक धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़, 3 राज्यों के 5 संदिग्ध गिरफ्तार, 61 घोटालों की पहचान और 19 खाते जब्त

जालंधर । राजवीर दीक्षित

(Police Unveils Major Multi-State Bank Fraud Syndicate) जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बहु-राज्य बैंक चेक धोखाधड़ी सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 3 राज्यों के 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

यह घोटाला पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक सहित 6 राज्यों में फैला हुआ था। 61 घोटालों की पहचान की गई है और 19 खाते जब्त किए गए हैं।

➡️ देखें Video: पंजाब के खन्ना में शिव मंदिर बेअदबी कांड : काबू आये युवक उत्तराखंड व रूपनगर के।

इसके साथ ही 44 ए. टी. एम. कार्ड, 17 ​​चेक बुक समेत आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है। इसकी जानकारी डी.जी.पी. पंजाब द्वारा एक्स पर दी गई है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वे सभी साइबर अपराधों को रोकने और नागरिकों के वित्त की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।