फरुखाबाद । राजवीर दीक्षित
(Private jet skids off runway; liquor factory owner among passengers, all safe)मोहम्मदाबाद एयरस्ट्रिप पर एक निजी जेट रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा है। हालांकि, सभी यात्री और दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं। घटना उत्तर प्रदेश की है।
जिला अधिकारियों ने बताया कि जेट जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का था और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर VT-DEZ है। यह जेट सुबह लगभग 10:30 बजे उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और रनवे से फिसलकर पास की झाड़ियों में चला गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जेट में जिले के औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन एक बीयर फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक (MD) सवार थे, जो प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण करने आए थे। घटना की सूचना मिलते ही उपमंडलीय मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए।
जिला मजिस्ट्रेट अशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा, “निर्माणाधीन फैक्ट्री के एमडी को लेकर जा रहा निजी जेट उड़ान भरते समय नियंत्रण खो बैठा और पास की झाड़ियों में चला गया। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।”