श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित
(Dr. Sanjeev Gautam Takes Charge as Chairman of Guru Ravidas Ayurvedic University) श्री आनंदपुर साहिब हलके के वरिष्ठ और पुराने नेता और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजीव गौतम ने आज श्री गुरु रविदास आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के चेयरमैन का पद संभाल लिया है।
उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और शिक्षा मंत्री कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो सम्मान और भरोसा उन पर जताया गया है, उस पर वे खरा उतरेंगे, उन्होंने कहा कि वे यूनिवर्सिटी के कल्याण के लिए दिन-रात काम करेंगे।
डॉ. संजीव गौतम 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान श्री आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे और वर्तमान में वह डॉ. विंग पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सेवाएं निभा रहे थे।
➡️ Video देखें: नंगल-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर दौड़ रहे है ‘बारूद’ से भरे ट्रक,जाने इन लापरवाह चालको के कारनामे। इस Line को क्लिक करें
इस अवसर पर हरमिंदर सिंह ढाहे, अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड, राम कुमार मुकारी अध्यक्ष, कमिकर सिंह डाढी मार्केट कमेटी के अध्यक्ष, दीपक सोनी मीडिया समन्वयक, सरपंच जसपाल सिंह ढाहे, सरपंच पम्मू ढिल्लों, इंजी जसप्रीत सिंह, पंडित रोहित कालिया अध्यक्ष ट्रक यूनियन, सरपंच राजपाल मोहीवाल, सरपंच डा. जरनैल सिंह दबूड़, सी. लीडर सतीश चोपड़ा, सुमीत तलवाड़ा, ठेकेदार जगजीत सिंह जग्गी, केसर सिंह संधू, तरलोचन सिंह लोची अध्यक्ष ट्रक यूनियन कीरतपुर साहिब, सरबजीत सिंह भटोली, जसवीर राणा, सरपंच जसविंदर भंगला, दविंदर सिंह शम्मी बरारी युवा नेता, अभिजीत सिंह एलेक्सी, जिम्मी ढाडी, सरपंच रॉकी सुखसाल, सरपंच चमन सैनी भलान, जुझार सिंह आसपुर, दर्शन सिंह अटारी, मनजोत सिंह, इमरान खान, सरपंच यज्ञ दत्त सैनी, उषा रानी, कमलेश नड्डा तथा पिंकी शर्मा ने डॉ. गौतम को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।