PSEB Exam : नकल करने वालों की खैर नहीं, कड़ी सुरक्षा और तैयारियां!”

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(PSEB Exams: Strict Measures in Place) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की वार्षिक परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू हो रही हैं और इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस साल 8वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 242 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 7 केंद्र स्वयं परीक्षा केंद्र हैं। नकल रोकने के लिए 362 अधीक्षक, 604 उप अधीक्षक, 362 पर्यवेक्षक और 15 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें तैनात की गई हैं। विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और नकल से बचें। सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया गया है और केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू की गई है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर की व्यवस्था की गई है।