क्या भंग होगी पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट? केंद्र के नए फैसले ने बदल दिया पूरा खेल!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित

(Centre withdraws decision to dissolve PU Senate, Syndicate to continue)केंद्र सरकार ने पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) से जुड़ा अहम फैसला लेते हुए नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि सीनेट को भंग करने का पहले लिया गया निर्णय अब वापस ले लिया गया है। इसके साथ ही पुरानी सीनेट और सिंडिकेट अपने-अपने पदों पर बनी रहेंगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरकार के इस कदम को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ढांचे में निरंतरता बनाए रखने और शिक्षा से जुड़ी नीतियों को स्थिरता प्रदान करने की दिशा में बड़ा फैसला माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह निर्णय पीयू के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !

Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।