चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab’s 3 Cities Officially Declared ‘Holy Cities)पंजाब सरकार ने अपने तीन प्रमुख धार्मिक शहरों को आधिकारिक तौर पर ‘पवित्र शहर’ का दर्जा दे दिया है। इस फैसले को लागू करने के लिए राज्य सरकार ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर इस खबर की जानकारी दी और बताया कि यह निर्णय श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत पर्व के मौके पर श्री आनंदपुर साहिब में पहली बार घोषित किया गया था।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख धर्म से जुड़े पांच तख़्तों में से तीन पंजाब में स्थित हैं – श्री अकाल तख़्त साहिब, अमृतसर; तख़्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो; और तख़्त श्री केसगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब। इन शहरों को अब श्रद्धा और पवित्र शहरों का दर्जा मिल गया है।
Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !
सरकार ने इन शहरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-रिक्शा, मिनी बसें और शटल बसों के संचालन की घोषणा की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आने वाले संगत को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही इन शहरों में मांस, शराब, तंबाकू और नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इन शहरों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। यह तीनों शहर न केवल धार्मिक केंद्र हैं, बल्कि पंजाब की सांस्कृतिक विरासत के भी महत्वपूर्ण प्रतीक हैं। उन्होंने पूरे सिख समुदाय को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह फैसला बहुत पहले लागू हो जाना चाहिए था।
यह कदम न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ाता है, बल्कि पर्यटन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिहाज से भी बड़ा परिवर्तन लेकर आएगा।
Video देखें: रुपनगर शहर में गांवों को शामिल करने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन ! मक्कड़-वाही-सत्याल में तकरार,जोरदार गहमागहमी बिगड़ गया माहौल !
Video देखें: वही हुआ न जिसकी हम बात करते थे,पंजाब में आम आदमी पार्टी के मंत्री हरजोत सिंह बैंस का स्वयंभू कमांडर हार गया
Video देखें: पहले बहन की मौत अब घर के इकलौते बेटे का शव नहर से मिला,हर कोई हैरान,आखिर वारदात का असली सच क्या है !

















