संगरूर। राजवीर दीक्षित
(Baldness Treatment Turns Risky: 20 Hospitalized in Punjab)पंजाब के संगरूर में गंजेपन के इलाज के लिए लगाए गए एक कैंप में बड़ा हादसा हो गया। माता श्री महाकाली देवी मंदिर, पटियाला गेट पर आयोजित इस कैंप में आए लोगों को जब गंजेपन दूर करने की दवा लगाई गई, तो सिर धोने के बाद उनकी आंखों में तेज जलन होने लगी। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और करीब 20 लोग सिविल अस्पताल, संगरूर में भर्ती कराए गए।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इलाज की जगह मिला दर्द!
प्रभावित लोगों ने बताया कि वे गंजेपन का इलाज कराने के लिए कैंप में पहुंचे थे, लेकिन दवा लगाने के बाद सिर धोते ही उनकी आंखों में जलन और असहनीय दर्द होने लगा।
पंजाबियों ने हिमाचल में आकर की मार पिटाई, बन गया विवाद।
डॉक्टरों ने दी जानकारी
सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, कई लोग आंखों में जलन की शिकायत लेकर पहुंचे हैं। सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया है और सुबह उनकी आंखों की जांच की जाएगी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दवा में ऐसा क्या था जिससे यह परेशानी हुई।
🟨🟨🟨 iPhone 17 Pro Max: नया डिजाइन और दमदार फीचर्स, iPhone प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी
सवालों के घेरे में कैंप
इस हादसे के बाद इलाज कराने आए लोगों में डर बैठ गया है। अब सवाल उठ रहा है कि इस कैंप में इस्तेमाल की गई दवा की गुणवत्ता को जांचे बिना कैसे लगाया गया? प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अब इस मामले की गहराई से जांच करनी होगी ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।