पंजाब में 8 दवाओं पर रोक, तीन फार्मा कंपनियां जांच के घेरे में

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Punjab bans 8 medicines after adverse reactions; 3 pharma firms under probe)पंजाब सरकार ने राज्य में आठ दवाओं के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि अब इन दवाओं का निर्माण, बिक्री और उपयोग नहीं किया जाएगा। यह कदम मरीजों को दवाएं देने के बाद सामने आए एडवर्स रिएक्शन (हानिकारक प्रभाव) की शिकायतों के बाद उठाया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

प्रतिबंधित दवाओं में नॉर्मल सलाइन 0.9%, डेक्सट्रोज इंजेक्शन 5%, सिप्रोफ्लॉक्सासिन 200mg, DNS (डेक्सट्रोज + नॉर्मल सलाइन), एन-2 डेक्सट्रोज 5% IV फ्लूड और बुपीवाकेन एचसीएल विद डेक्सट्रोज इंजेक्शन जैसी दवाएं शामिल हैं। ये दवाएं आमतौर पर न्यूमोनिया, त्वचा संक्रमण, गले और नाक की समस्याओं के इलाज में प्रयोग होती हैं।

Video देखें: टिप्पर से टकराया स्कूटर,लड़की गंभीर PGI रेफर

आदेशों के अनुसार, तीन फार्मा कंपनियां इन दवाओं के निर्माण में शामिल थीं और अब वे जांच के दायरे में हैं। राज्य सरकार ने सभी खुदरा विक्रेताओं, वितरकों, चिकित्सकों और अस्पतालों को निर्देश दिए हैं कि वे इन दवाओं की खरीद, बिक्री या उपयोग से परहेज़ करें। यदि राज्य में कहीं भी इनका स्टॉक पाया जाता है तो तुरंत खाद्य एवं औषधि प्रशासन को सूचित करने को कहा गया है।

Video देखें: एक साथ 100 जंगली सुअरों की मौत,वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में बवाल

गौरतलब है कि पांच दिन पहले ही पंजाब सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन लगाया था। मध्य प्रदेश में इस सिरप के सेवन से 17 बच्चों की मौत के बाद यह कार्रवाई की गई थी। अब एक बार फिर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सख्त कदम उठाया है।

Video देखें: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री देर रात पहुंचे बिलासपुर (बरठी) बताया कुल 15 लोगो की मौ+त हुई है।