नंगल। राजवीर दीक्षित
(BBMB Deploys CISF at Dams Despite Punjab’s Objection)पंजाब सरकार की कड़ी आपत्तियों को दरकिनार करते हुए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने भाखड़ा-नंगल डैम और अपनी अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, BBMB ने पहले ही 8.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि केंद्रीय बल की अग्रिम तैनाती के लिए अदा कर दी है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
यह तैनाती ‘हाइब्रिड मोड’ में की जाएगी, जिसमें CISF और पंजाब पुलिस के जवान संयुक्त रूप से सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाएंगे। BBMB ने इस कदम को कानूनी दायरे में बताते हुए कहा है कि वह केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के अधीन कार्य करता है और इस निर्णय के लिए उसने विधिक राय भी ली है।
सूत्रों की मानें तो वर्ष 2025 में पोंग डैम पर भी CISF की तैनाती की योजना है। वहीं, कम प्राथमिकता वाली इकाइयों जैसे पावरहाउस की सुरक्षा राज्य पुलिस के जिम्मे ही रहेगी।
Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर बन गया विवाद, खास रिपोर्ट में देखें हालात
गौरतलब है कि 2022 में गृह मंत्रालय के निर्देश पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश ने बोर्ड बैठक में प्रमुख डैमों पर CISF की तैनाती को मंजूरी दी थी। हालांकि पंजाब सरकार इस फैसले के खिलाफ है। राज्य का तर्क है कि पिछले 70 वर्षों से पंजाब पुलिस सफलतापूर्वक सुरक्षा का काम कर रही है और CISF की तैनाती से अनावश्यक वित्तीय बोझ पड़ेगा।
Video देखें: बच्चो से भरी स्कूल बस के पलटने से मचा हाहाकार।बारिश के कारण धंसी मिट्टी और हो गया हादसा
पंजाब विधानसभा ने 11 जुलाई को एक प्रस्ताव पारित कर स्पष्ट किया कि वह CISF की तैनाती का खर्च, जो सालाना 49.3 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है, नहीं उठाएगा।
इससे पहले, मई माह में केंद्र सरकार ने नंगल डैम की आतंकवाद-रोधी सुरक्षा के लिए CISF के 296 सशस्त्र जवानों की तैनाती को मंजूरी दी थी। वर्तमान में BBMB की विभिन्न इकाइयों की सुरक्षा संबंधित राज्य पुलिस द्वारा की जा रही है