अमृतसर। राजवीर दीक्षित
(Ceasefire Holds at Punjab Border, Forces on High Alert)भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर की घोषणा के बाद पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हालात शांतिपूर्ण बने हुए हैं। शनिवार सुबह 10 बजे के बाद से कोई बड़ा धमाका नहीं हुआ है, लेकिन सेना अभी भी हाई अलर्ट पर है। सीजफायर से पहले पाकिस्तान ने पठानकोट और आदमपुर एयरबेस को हाईस्पीड मिसाइल से निशाना बनाकर नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जालंधर, तरनतारन, होशियारपुर, मानसा और फिरोजपुर में मिसाइल और ड्रोन के टुकड़े मिलने से खतरे की आशंका बनी हुई है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO को कॉल कर जमीनी, हवाई और समुद्री हमलों पर रोक की सहमति जताई है।
हालात को देखते हुए बठिंडा में शाम 7 बजे के बाद बस सेवा रोक दी गई है और रात 8 बजे से ब्लैकआउट लागू किया गया है। पठानकोट के ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानें बंद करा दी गई हैं, सिर्फ मेडिकल सुविधाएं चालू हैं।
Video देखें: पंजाब हिमाचल सीमा पर जनशताब्दी रेलगाड़ी के सामने आई ट्रेक्टर-ट्राली.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पाकिस्तान आम नागरिकों को निशाना बना रहा है और यह उसकी दोहरी नीति को उजागर करता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मिसाइल या ड्रोन के मलबे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
Video देखें:”ब्लैकआउट” नंगल में प्रशासन के कामयाब हुए प्रयास,SDM व DSP ने लोगो का जताया आभार।
सीएम ने यह भी घोषणा की कि पाकिस्तान सीमा से सटी 532 किमी लंबी सीमा पर एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। इसके साथ ही, पंजाब पुलिस बॉर्डर पर स्पेशल चेकिंग अभियान चला रही है, जहाँ गाड़ियों के बोनट तक खोले जा रहे हैं।