हर पंजाबी को लाखों का इलाज मुफ्त, महिला सरपंचों के लिए अनोखा तोहफा।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Free Health Insurance & Big Reforms Announced by Punjab Cabinet)पंजाब कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनता को कई बड़ी सौगातें दीं। हर पंजाबी को अब 10 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा, जिसमें आधार या वोटर कार्ड दिखाकर किसी भी सरकारी या 552 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराया जा सकेगा — जल्द यह संख्या 1500 होगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

महिला सरपंचों को श्री हजूर साहिब व नांदेड़ साहिब के दर्शन के लिए विशेष ट्रेनों से ले जाया जाएगा। साथ ही, उद्योगों के पुराने रेट बहाल, बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून, और CISF तैनाती रद्द करने जैसे निर्णय लेकर राज्य सरकार ने बड़े जनहित फैसले लिए।

Video देखें : लो जी शुरू हो गई सरकार की कार्यवाही,सिस्टम पारदर्शी बनाने के लिए, “जिथे तू चलेगा,तेरे नाल चलागे बस”.

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि पंजाब पुलिस ही सीमाओं और डैमों की सुरक्षा के लिए सक्षम है। इन सभी घोषणाओं को लेकर पंजाब में सियासी और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Video देखें: BBMB अस्पताल में हो गया कारनामा,सुने।