चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(ED Seizes ₹7.31 Cr Assets in Punjab Call Centre Scam)प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब के लुधियाना और मोहाली में स्थित एक अवैध कॉल सेंटर की दो अचल संपत्तियों को अटैच किया है, जिनकी कुल कीमत ₹7.31 करोड़ बताई गई है। यह कॉल सेंटर अंकुश बसी, पीयूष मलिक, गुरमीत सिंह गांधी और अन्य के द्वारा विदेशी नागरिकों को कस्टमर सपोर्ट सेवा देने के नाम पर गुमराह कर गिफ्ट कार्ड और वर्चुअल डिजिटल एसेट्स खरीदवाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा था।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
ईडी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से विदेशी नागरिकों को निशाना बना रहा था और उन्हें फर्जी तकनीकी सहायता और ग्राहक सेवा का झांसा देकर डिजिटल तरीके से ठग रहा था। एजेंसी की कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।