शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को लेकर भाजपा का अल्टीमेटम, सीएम मान ने किया यह ऐलान

मोहाली । राजवीर दीक्षित

(Political Tensions Rise in Punjab Over Delayed Unveiling of Bhagat Singh Statue) मोहाली स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह एयरपोर्ट पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के उद्घाटन को लेकर पंजाब में सियासत गरमा गई है। भाजपा ने इस प्रतिमा को जनता को समर्पित न करने पर विरोध जताया है। भाजपा आज मोहाली में विरोध प्रदर्शन करेगी। भाजपा ने पंजाब सरकार को 2 दिसंबर तक अल्टीमेटम दिया था।

दूसरी ओर पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को वह मोहाली एयरपोर्ट पर शहीद भगत सिंह के बुत का उद्घाटन करेंगे।

पंजाब भाजपा नेताओं ने घोषणा की है कि वे सोमवार को भगत सिंह की प्रतिमा जनता को समर्पित करेंगे ताकि देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह पर्दे के पीछे न रहें।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ स्थित शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से चंद मीटर की दूरी पर शहीद भगत सिंह की 30 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान को 28 सितंबर को भगत सिंह के जन्मदिन पर इस प्रतिमा का उद्घाटन करना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। क्योंकि उस दौरान पंचायत चुनाव की घोषणा हो गई थी। उसके बाद 4 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई।

इस प्रतिमा का उद्घाटन पंजाब सरकार ने कुछ समय के लिए टाल दिया था, जिसके बाद भाजपा ने पंजाब सरकार की इस देरी का विरोध किया और चेतावनी दी कि अगर सरकार अगले 72 घंटों में अपना कार्यक्रम घोषित करते हुए भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन नहीं करती है तो वे खुद इसका उद्घाटन करेंगे।

➡️ Video: श्रद्धालुयों से भरी बस पेड़ से टकराई, 1 की मौत,3 घायल।

भाजपा के विरोध को देखते हुए एयरपोर्ट के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, भाजपा विरोध पर अड़ी हुई है।

भारतीय जनता पार्टी के पंजाब के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने कहा कि अब 72 घंटे का समय समाप्त हो चुका है और भाजपा अपने युवा मोर्चा और युवा शक्ति के साथ खुद ही इस प्रतिमा का अनावरण करेगी। भाजपा नेता संजीव वशिष्ठ ने कहा कि इस प्रतिमा की स्थापना यहां काफी समय पहले हो चुकी है पर उनका अनावरण अब तक नहीं किया गया, यह बेहद गलत है।
संजीव वशिष्ठ ने कहा कि कुछ समय पहले शहीद-ए-आजम की जयंती पर इसको जनता को समर्पित करने की योजना तैयार की गई थी लेकिन उसके बाद भी इसका अनावरण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को यह प्रतिमा शहीद ए आजम की याद दिलाएगी।