पंजाब में आने वाली ठंड की लहर और धुंध के लिए मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी।

चंडीगढ। राजवीर दीक्षित

(Cold Wave and Dense Fog Expected in Punjab This December, Weather Dept Issues Warning)पंजाब के मौसम में इस समय बदलाव साफ तौर पर देखा जा रहा है। सुबह और शाम को हल्की ठंड का अनुभव होने लगा है, जो आने वाले महीनों में और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दिसंबर के महीने में राज्य में ठंड की लहर शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही जनवरी और फरवरी में घनी धुंध पड़ने की संभावना है। इसलिए लोगों को अब से ही सर्दियों की तैयारियों को पूरा करने की सलाह दी जा रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे रात के न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान उत्तर और पूर्वी जिलों में 26 से 30 डिग्री सेल्सियस, दक्षिण-पश्चिमी जिलों में 32 डिग्री सेल्सियस और अन्य इलाकों में 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Video देखें: …लो जी यह आ गए फिर CM साहिब !जिनके अपने किरदार….लिरो-लीर है वह दूसरों की पगड़िया उछाल रहे है !

मौसम विभाग ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे ठंड के बढ़ते असर को देखते हुए स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखें। विशेषकर बुजुर्ग और बच्चे सर्दी से अधिक प्रभावित हो सकते हैं। धुंध और ठंड के कारण वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पंजाब की बदलती जलवायु के इस दौर में समय रहते सतर्कता और तैयारियों को महत्व देना जरूरी है।

Video देखें: अमृतसर से सहरसा आ रही जनसेवा एक्सप्रेस में लगी आग,एक बोगी ज+ल+क+र हुई स्वाह।

Video देखें: हैदराबाद-बंगलुरू हाईवे पर AC बस बन गयी आग का गोला,देखें क्या बने हालात।

Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।